निस्तार’: भारत का पहला स्वदेशी गोताखोरी पोत 18 जुलाई को नौसेना में शामिल


‘निस्तार’: भारत का पहला स्वदेशी गोताखोरी पोत 18 जुलाई को नौसेना में शामिल

गहरे समुद्र में गोताखोरी और पनडुब्बी बचाव अभियानों में सक्षम भारत का पहला स्वदेशी गोताखोरी सहायता पोत ‘निस्तार’ 18 जुलाई को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा।

यह समारोह विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे।

‘निस्तार’ को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL), विशाखापत्तनम द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है। इसे 8 जुलाई को भारतीय नौसेना को सौंपा गया था।

यह पोत पूर्वी नौसेना कमान के तहत कार्य करेगा और भारत की पानी के भीतर अभियानों की तैयारियों को सशक्त बनाएगा। इसके साथ ही, यह हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की रणनीतिक समुद्री स्थिति को भी और मजबूत करेगा।

‘निस्तार’ का नौसेना में शामिल होना आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी रक्षा उत्पादन की दिशा में एक अहम कदम है। यह पोत समुद्री आपातकाल, बचाव, और पनडुब्बी अभियानों में भारतीय नौसेना को महत्वपूर्ण बढ़त प्रदान करेगा।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे