भारतीय आर्थिकी में 2028 तक 6.4 प्रतिशत औसत वृद्धि संभव


भारतीय आर्थिकी में 2028 तक 6.4 प्रतिशत औसत वृद्धि संभव

फिच रेटिंग्स ने 22 मई को 2028 तक भारत की औसत वार्षिक वृद्धि क्षमता का अनुमान बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया, जो नवंबर 2023 में 6.2 प्रतिशत था।

रेटिंग एजेंसी ने पांच साल के संभावित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) अनुमानों को अद्यतन करते हुए कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2023 की रिपोर्ट के समय की अपेक्षा से अधिक मजबूती से वापसी की है, जिससे वैश्विक महामारी के झटकों के कम प्रतिकूल प्रभाव दिखते हैं।"

अपने अद्यतन पूर्वानुमान में फिच ने 2023-2028 के लिए भारत की औसत वृद्धि दर का अनुमान 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत किया है।

इसके अलावा, फिच ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य (जीईओ) में शामिल 10 उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं के लिए अगले पांच वर्षों के मध्यम अवधि संभावित जीडीपी अनुमानों को थोड़ा कम किया है।

रिपोर्ट में कहा गया, "हमारा नया अनुमान जीडीपी भारित आधार पर 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जो नवंबर 2023 के पिछले आकलन 4 प्रतिशत से कम है।"




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे