भारत के संसदीय प्रतिनिधिमंडल जापान और यूएई के लिए रवाना


भारत के संसदीय प्रतिनिधिमंडल जापान और यूएई के लिए रवाना

21 मई को भारतीय सांसदों और पूर्व राजदूतों का एक दल जापान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुआ। पहला दल जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान गया, जबकि दूसरा दल शिवसेना के युवा सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में यूएई के लिए रवाना हुआ।

संजय झा के दल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, ब्रज लाल, प्रधान बरूआ, हेमांग जोशी और केरल से सीपीएम के जॉन ब्रिटा और तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद और पूर्व राजदूत मोहन कुमार भी दल का हिस्सा हैं। यह दल दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर का भी दौरा करेगा।

श्रीकांत शिंदे के दल में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मनन कुमार मिश्रा, बीजू जनता दल सांसद सस्मित पात्रा, आईयूएमएल के सांसद ई टी मोहम्मद बशीर, पूर्व विदेश राज्यमंत्री और पूर्व भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया, और पूर्व राजदूत सुजान चिनॉय शामिल हैं। यह दल यूएई, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा।

पाकिस्तान के आतंकवादी इतिहास के सुबूत पेश करेंगे

यह दल वहां के सांसदों, बुद्धिजीवियों, मीडिया, समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों और भारतीय समाज के लोगों से मुलाकात करेगा। वे ‘ऑपरेशन सिंदूर,’ पहलगाम आतंकवादी हमले, और पाकिस्तान द्वारा की गई आतंकवादी घटनाओं के बारे में सबूतों सहित जानकारी देंगे। वे यह भी समझाएंगे कि भारत को ऑपरेशन सिंदूर क्यों करना पड़ा और सिंधु जल समझौता क्यों स्थगित करना पड़ा।

सात में से तीन प्रतिनिधि मंडलों को भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को दो घंटे तक समझाया था कि उन्हें विदेश में जाकर क्या करना है।

सात प्रतिनिधिमंडल 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा करेंगे

गौरतलब है कि सात प्रतिनिधिमंडल, जिनमें आठ अनुभवी राजनयिक भी शामिल हैं, 59 सदस्य लेकर 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा पर जा रहे हैं। संजय झा और श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में रवाना हुए प्रतिनिधिमंडलों के एक दिन बाद, 22 मई को कनिमोझी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल रूस का दौरा करेगा और 7 जून तक स्पेन में अपना प्रवास समाप्त करेगा। इस यात्रा में लातविया, स्लोवेनिया और ग्रीस भी शामिल हैं। सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 मई को कतर के लिए रवाना होगा और बाद में मिस्र, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 मई को सबसे पहले गुयाना जायेगा और फिर अमेरिका, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा। रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 मई को यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा। बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 मई को सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया के लिए रवाना होगा।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे