हर बटालियन में होगी ड्रोन फोर्स
सेना ने जवानों को सिर्फ पारंपरिक युद्ध ही नहीं, मॉडर्न युद्ध के लिए भी तैयार रखा है। अब बटालियन स्तर पर ड्रोन के इस्तेमाल और ड्रोन अटैक को रोकने के लिए काउंटर ऑपरेशन की व्यवस्था की जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में तबाही मचाई। पहले हमारे फाइटर जेट्स ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और जब पाक सेना ने जवाबी कार्रवाई की, तो उसे भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह हुए और कई फाइटर जेट मार गिराए गए। ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा और इसने युद्ध के तरीके को बदल दिया।
पाकिस्तान ने तुर्की और चीन के हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे निपटने के लिए भारत ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय सेना अब बटालियन स्तर पर ड्रोन और काउंटर यूएवी की तैनाती के साथ जवानों की ट्रेनिंग भी कर रही है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सेना 'लाइट कमांडो बटालियन' बनाएगी और 'इंटीग्रेटेड ब्रिगेड' की योजना भी बना रही है। ऑपरेशन सिंदूर से मिली सीख के कारण यह बदलाव आवश्यक हो गया है। पाकिस्तान के मित्र देशों चीन और तुर्की का पूरा ध्यान अब ड्रोन और नई पीढ़ी के फाइटर जेट्स पर है, इसलिए भारतीय सेना को भी खुद को अपडेट रखना होगा।