U17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारत ने जीते चार स्वर्ण पदक
U17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक ग्रीस के एथेंस स्थित आनो लिओसिया ओलंपिक हॉल में किया गया। भारतीय पहलवानों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक जीते, जिनमें 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल रहे।
हरदीप ने 110 किग्रा ग्रीको-रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया। महिला फ्रीस्टाइल में रचना (43 किग्रा) और अश्विनी विश्नोई (65 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अश्विनी ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी अंक नहीं गंवाया और खिताबी जीत दर्ज की।
यह प्रतियोगिता उसी स्थान पर आयोजित की गई जहां एथेंस 2004 ओलंपिक के दौरान कुश्ती मुकाबले हुए थे। इस चैंपियनशिप में पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला फ्रीस्टाइल — तीनों प्रकार की कुश्तियों में मुकाबले हुए, जिनमें प्रत्येक वर्ग में 10-10 भार वर्ग थे।
पिछले साल जॉर्डन के अम्मान में आयोजित U17 विश्व चैंपियनशिप में भारत ने कुल 10 पदक जीते थे, जिनमें 5 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल थे। उन पदकों में से 8 महिला पहलवानों ने और 2 ग्रीको-रोमन पहलवानों ने जीते थे।
इस बार भी भारत ने महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में अमेरिका और जापान जैसी मजबूत टीमों को पछाड़ते हुए अपना खिताब सफलतापूर्वक बरकरार रखा। पूर्व U17 विश्व चैंपियन काजल ने 69 किग्रा से 73 किग्रा वर्ग में प्रवेश किया और रजत पदक हासिल किया।
टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जुलाई को ग्रीको-रोमन मुकाबलों से हुई, महिला कुश्ती 30 जुलाई से शुरू हुई और पुरुष फ्रीस्टाइल 1 अगस्त से। प्रत्येक भार वर्ग में पहले दिन क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल मुकाबले हुए, जबकि अगले दिन रेपेचेज राउंड और मेडल मुकाबले आयोजित किए गए।