काबुल में भारतीय मिशन को दूतावास का दर्जा


काबुल में भारतीय मिशन को दूतावास का दर्जा मिला

भारत ने काबुल में अपने तकनीकी मिशन को तत्काल प्रभाव से दूतावास का दर्जा दिया। यह कदम तालिबान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा के बाद राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

21 अक्टूबर को भारत ने काबुल में अपने तकनीकी मिशन को अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के रूप में प्रमोट किया। यह डेवलपमेंट अफगानिस्तान के तालिबान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के भारत दौरे के कुछ दिनों बाद हुआ। विदेश मंत्रालय ने कहा, “अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की हाल की भारत यात्रा के दौरान घोषित निर्णय के अनुसार, सरकार तत्काल प्रभाव से काबुल स्थित भारतीय तकनीकी मिशन का दर्जा अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के समान बहाल कर रही है।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कदम भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते राजनयिक संबंधों का हिस्सा है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘यह निर्णय आपसी हित के सभी क्षेत्रों में अफगान पक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है।’'

मंत्रालय ने कहा, “काबुल स्थित भारतीय दूतावास अफगान समाज की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान के व्यापक विकास, मानवीय सहायता और क्षमता निर्माण पहलों में भारत के योगदान को और बढ़ाएगा।”




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे