भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, ₹4200 करोड़ के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षर


भारत-ब्रिटेन के बीच बड़ी डिफेंस डील, ₹4200 करोड़ के हल्के मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षर

9 अक्टूबर को ब्रिटेन ने भारत के साथ एक बड़ा रक्षा सौदा किया। इस डील के तहत ब्रिटेन भारतीय सेना को हल्के मिसाइल देगा। इस सौदे की कीमत 350 मिलियन पाउंड (करीब ₹4200 करोड़) है।

यह मिसाइलें नॉर्दर्न आयरलैंड में स्थित थालेस कंपनी द्वारा बनाई जाएंगी। इस डील से ब्रिटेन में 700 नौकरियां सुरक्षित रहेंगी। यही फैक्ट्री यूक्रेन के लिए भी हथियार बनाती है।

यह घोषणा तब की गई जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए व्यापार समझौते की सराहना की और कहा कि इससे व्यापार और रक्षा सहयोग में वृद्धि होगी।

यह रक्षा डील भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा साझेदारी को और मजबूत बनाएगी। दोनों देश अब एक और बड़े हथियार समझौते पर भी बातचीत कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, ब्रिटेन और भारत के बीच नौसेना के जहाजों के लिए इलेक्ट्रिक इंजन निर्माण का एक और समझौता हुआ है, जिसकी शुरुआती कीमत 250 मिलियन पाउंड है। यह तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने पिछले एक वर्ष में रक्षा क्षेत्र को बढ़ाने पर ज़ोर दिया है, जिससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बल मिले और हथियारों का निर्यात बढ़े। हाल ही में ब्रिटेन ने नॉर्वे के साथ 13.5 बिलियन डॉलर का युद्धपोत सौदा भी किया है।

भारत और ब्रिटेन के बीच हुए ये समझौते दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं। भारत को आधुनिक हथियार और तकनीक मिलेगी, वहीं ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को समर्थन मिलेगा। दोनों देशों के नेता इस रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्साहित हैं।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे