ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ: NSA डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 11 जुलाई को पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर सार्वजनिक रूप से बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई विदेशी मीडिया संस्थानों ने इस ऑपरेशन को लेकर झूठी खबरें फैलाईं और भारत के नुकसान का दावा किया, लेकिन वे कोई फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं दिखा पाए।
डोभाल ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से दावे किए गए, लेकिन मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत का कोई नुकसान नजर आता हो। एक कांच भी टूटा हो तो बताइए।”
ऑपरेशन सिंदूर: जवाबी कार्रवाई
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस ऑपरेशन में लगभग 100 आतंकियों को मार गिराया गया।
इसके बाद 10 मई की शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लागू हुआ।
डोभाल बोले: ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है
डोभाल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है। इसमें स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया और सभी निशाने एकदम सटीक थे। हमने केवल आतंकी ठिकानों को ही नष्ट किया, कोई नागरिक इलाका या सीमा क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ।”
भारत एक हजारों साल पुराना राष्ट्र
उन्होंने कहा, “आप एक ऐसी सभ्यता से हैं जो हजारों वर्षों से संघर्ष कर रही है। हमारे पूर्वजों ने भारत को एक राष्ट्र के रूप में जीवित रखने के लिए कई बलिदान दिए। भारत राष्ट्र हजारों वर्षों से अस्तित्व में है, चाहे आधुनिक राज्य व्यवस्था कुछ भी हो।”
सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान एयरबेस को हुआ नुकसान
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सरगोधा, नूर खान (चकलाला), भोलारी, जैकोबाबाद, सुक्कुर, और रहीम यार खान एयरबेस पर हमले किए थे। सैटेलाइट तस्वीरों में इन बेसों के रनवे, हैंगर और इमारतों को भारी नुकसान होता देखा गया।
14 मई को इन एयरबेस की उच्च गुणवत्ता वाली सैटेलाइट इमेज सामने आईं। एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत ने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और सटीकता के साथ ऑपरेशन पूरा किया गया।