चार दशक में पहली बार इग्नू को मिली महिला कुलपति
चार दशक में पहली बार इग्नू को मिली महिला कुलपति
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने प्रोफेसर उमा कांजीलाल को अपना नया कुलपति नियुक्त किया है।
1985 में विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से यह पहली बार है जब किसी महिला को इस शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है। यह दुनिया के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालयों में से एक इग्नू के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है।
प्रोफेसर कांजीलाल 25 जुलाई, 2024 से कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह मार्च 2021 से जुलाई 2024 तक प्रति कुलपति के पद पर कार्यरत थीं।