आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट की सदस्यता निलंबित की


आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट की सदस्यता निलंबित की

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अमेरिका (यूएसए) क्रिकेट की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय ICC बोर्ड की एक वर्ष की समीक्षा और हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया।

आईसीसी ने कहा कि यूएसए क्रिकेट लगातार अपने दायित्वों का उल्लंघन कर रहा था और उसने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया। यूएसए क्रिकेट प्रभावी शासन संरचना लागू करने, अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) से मान्यता प्राप्त करने और संचालन सुधारों में असफल रहा।

हालांकि, इस निलंबन के बावजूद अमेरिका की राष्ट्रीय टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में भाग ले सकेंगी, जिनमें 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक की तैयारियां भी शामिल हैं। इस दौरान आईसीसी और उसके प्रतिनिधि अस्थायी रूप से अमेरिका की टीमों का प्रबंधन करेंगे।

आईसीसी एक विशेष समिति का गठन करेगा जो सुधारों की निगरानी करेगी और अमेरिका के क्रिकेट ढांचे में बदलाव की योजना तैयार करेगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे