हरिकृष्णन ए रा बने भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर


हरिकृष्णन ए रा बने भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर

हरिकृष्णन ए रा ने फ्रांस के ला प्लेन अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में 27 जुलाई को अपना तीसरा ग्रैंडमास्टर नार्म प्राप्त कर भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव प्राप्त किया।

जब हरिकृष्णन वर्ष 2022 में चेन्नई में ग्रैंडमास्टर श्याम सुंदर मोहनराज की अकादमी से जुड़े थे, तब इस कोच ने सबसे पहले उनकी गणना करने की शानदार क्षमता को पहचाना था।

24 वर्षीय हरिकृष्णन की इस उपलब्धि से उनके कोच श्याम सुंदर बेहद गर्वित और प्रसन्न हैं। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ी के लिए, बल्कि अकादमी के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे