हरिकृष्णन ए रा बने भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर
हरिकृष्णन ए रा बने भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर
हरिकृष्णन ए रा ने फ्रांस के ला प्लेन अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में 27 जुलाई को अपना तीसरा ग्रैंडमास्टर नार्म प्राप्त कर भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव प्राप्त किया।
जब हरिकृष्णन वर्ष 2022 में चेन्नई में ग्रैंडमास्टर श्याम सुंदर मोहनराज की अकादमी से जुड़े थे, तब इस कोच ने सबसे पहले उनकी गणना करने की शानदार क्षमता को पहचाना था।
24 वर्षीय हरिकृष्णन की इस उपलब्धि से उनके कोच श्याम सुंदर बेहद गर्वित और प्रसन्न हैं। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ी के लिए, बल्कि अकादमी के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
Usefull Links
Latest News
Blog
ई-पुस्तकें