गूगल बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर आंध्र प्रदेश में
₹50,000 करोड़ का निवेश, 1 गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर विशाखापट्टनम में बनेगा
गूगल आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने जा रहा है। इसकी कुल क्षमता 1 गीगावॉट होगी, जबकि वर्तमान में पूरे भारत में 1.4 गीगावॉट क्षमता के डेटा सेंटर ऑपरेशनल हैं।
रायटर्स के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में गूगल ₹50,000 करोड़ का निवेश करेगा। इसमें से ₹16,000 करोड़ की लागत से रिन्युएबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) फेसिलिटी विकसित की जाएगी, जिससे डेटा सेंटर को बिजली दी जाएगी।
अप्रैल 2025 में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने यह घोषणा की थी कि वह वैश्विक स्तर पर डेटा सेंटर की क्षमता बढ़ाने के लिए इस वर्ष ₹6.25 लाख करोड़ खर्च करेगी।
आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि विशाखापट्टनम में तीन केबल लैंडिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर संभव हो सकेगा।
राज्य में अब तक 1.6 गीगावॉट क्षमता के डेटा सेंटर निवेश को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अगले 5 वर्षों में 6 गीगावॉट क्षमता के डेटा सेंटर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।