ढाका में फाइटर जेट गिराः 27 की मौत, बांग्लादेश में विमान दुर्घटना
ढाका में फाइटर जेट गिराः 27 की मौत
बांग्लादेश में ढाका के माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर पर 21 जुलाई को वायुसेना का ट्रेनर विमान F-7BGI गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई।
बांग्लादेशी सेना ने कहा कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई। पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन यह स्कूल से टकरा गया। वायु सेना ने हाई-लेवल जांच शुरू कर दी है।
हादसे में मरने वालों में 25 छात्र, 1 शिक्षक और पायलट शामिल हैं। 171 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से 78 से अधिक गंभीर हालत में हैं और उनका इलाज जारी है।
घटना के कारण सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। हादसे के समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहां मौजूद थे।