नाल एयरबेस से मिग-21 की विदाई, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने भरी फाइटर जेट में उड़ान
नाल एयरबेस से मिग-21 की विदाई, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने भरी फाइटर जेट में उड़ान
भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के नाल एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान को औपचारिक विदाई दी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मिग-21 में उड़ान भरकर इसे भावुक विदाई दी। उन्होंने कहा कि मिग-21 ने छह दशकों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिग-21 के स्थान पर तेजस को लाया गया है जिसे मिग-21 का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।