दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर
दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर
12 अक्टूबर को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अभिनेत्री और ‘लीव लव लाफ’दीपिका पादुकोण को भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एंबेसडर’
उनकी संस्था देश में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर और सहायक बनाने के लिए मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगी।
मेंटल हेल्थ को लेकर दो दिन पहले दीपिका पादुकोण ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस बैठक में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मंत्रालय के साथ साझेदारी और योजनाओं पर चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी भारत में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने, आम लोगों के बीच खुलकर चर्चा को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य को पब्लिक हेल्थ का अहम हिस्सा बताने में सहायक होगी।