CBSE: 2026-27 से कक्षा 9 में ओपन बुक असेसमेंट


9वीं में 2026-27 से ओपन बुक एसेसमेंट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 2026-27 सेशन से कक्षा 9 में ओपन-बुक एसेसमेंट (OBA) को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय दिसंबर 2023 में शुरू हुई एक पायलट स्टडी के सकारात्मक परिणामों के आधार पर लिया गया, जिसमें शिक्षकों का समर्थन भी मिला।

यह एसेसमेंट हर टर्म के तीन पेन-पेपर परीक्षाओं में लागू होगा और इसमें मुख्य रूप से भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे। इस प्रणाली में परीक्षा के दौरान छात्रों को किताबें और नोट्स जैसे संसाधनों का उपयोग करने की अनुमति होगी।

प्रश्नों को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि वे रटने पर आधारित न होकर विश्लेषण, अनुप्रयोग और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा दें। जैसे प्रश्नों में केस स्टडी, डेटा विश्लेषण या वास्तविक जीवन की समस्याएं दी जा सकती हैं।

यह नया कदम राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचा (NCFSE) 2023 के अनुरूप है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर आधारित है। यदि कक्षा 9 में यह प्रयोग सफल होता है, तो CBSE इसे कक्षा 10 और 11-12 में भी लागू कर सकता है।

यह पहली बार नहीं है जब CBSE ने ओपन बुक परीक्षा का प्रयोग किया है। 2014 में भी CBSE ने ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट (OTBA) नाम से कक्षा 9 और 11 के कुछ विषयों में ऐसा प्रयास किया था।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे