साल का सबसे छोटा चुनाव: 36 दिन में वोटिंग, 39वें दिन नतीजे


25 साल का सबसे छोटा चुनाव: 36 दिन में वोटिंग, 39वें दिन नतीजे, 47 दिन में सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा होते ही यह स्पष्ट हो गया है कि यह पिछले 25 वर्षों का सबसे छोटा चुनाव है। इस बार दो चरणों में मतदान होगा, जो कि 40 साल बाद हो रहा है। इससे पहले 1985 में दो चरणों में चुनाव हुए थे।

अब तक बिहार में इस प्रकार चरणों में चुनाव हुए हैं:

  • 1990 - 1 चरण
  • 1995 - 5 चरण
  • 2000 - 3 चरण
  • 2005 - 3 और 4 चरण (दो बार)
  • 2010 - 6 चरण
  • 2015 - 5 चरण
  • 2020 - 3 चरण

इस बार चुनाव की घोषणा के 36वें दिन मतदान और 39वें दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। तुलना करें तो:

  • 2020 में - 46 दिन
  • 2015 में - 60 दिन
  • 2010 में - 79 दिन
  • 2005 में - 60 दिन
  • 2000 में - 42 दिन

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। संवैधानिक रूप से नई सरकार का गठन इससे पहले होना अनिवार्य है। इसलिए यह चुनाव प्रक्रिया घोषणा के 47 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे