बेंगलुरु दुनिया के टॉप 12 टेक हब में शामिल - CBRE रिपोर्ट


बेंगलुरु दुनिया के टॉप 12 टेक हब में शुमार

27 मई को बेंगलुरु, जिसे देश की आईटी राजधानी कहा जाता है, ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस शहर में प्रौद्योगिकी गतिविधियों में संलग्न कार्यबल की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही बेंगलुरु को दुनिया के शीर्ष 12 वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्रों में शामिल किया गया है।

यह जानकारी रियल एस्टेट सलाहकार फर्म CBRE की ‘ग्लोबल टेक टैलेंट गाइडबुक 2025’ रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट में दुनिया के 115 बाजारों में तकनीकी पेशेवरों की उपलब्धता, गुणवत्ता और लागत के आधार पर मूल्यांकन किया गया है।

CBRE ने कहा कि बेंगलुरु को बीजिंग, बोस्टन, लंदन, न्यूयॉर्क मेट्रो, पेरिस, सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र, सिएटल, शंघाई, सिंगापुर, टोक्यो और टोरंटो जैसे शहरों के साथ शीर्ष वैश्विक टेक हब के रूप में स्थान मिला है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु, बीजिंग और शंघाई के साथ मिलकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे बड़े तकनीकी प्रतिभा बाजारों में से एक बन गया है। यह इसे वैश्विक तकनीकी और नवाचार परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण नोड बनाता है।

CBRE के चेयरमैन और सीईओ अंशुमान मैगजीन ने कहा, "बेंगलुरु का वैश्विक टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभरना डिजिटल नवाचार, एआई और प्रतिभा की उपलब्धता में भारत की रणनीतिक गहराई को दर्शाता है।"

उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर जैसे शहरों में समानांतर विकास हो रहा है, जो भारत के विविध और मजबूत तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी अनूठी भूमिका निभा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में कृत्रिम मेधा (AI) में विशेषज्ञता रखने वाले पेशेवरों की संख्या भी देश में सबसे अधिक है, जिससे यह सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क जैसे स्थापित अमेरिकी तकनीकी केंद्रों के बराबर आ जाता है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे