एपल 4 ट्रिलियन डॉलर क्लब के करीब, भारत से रिकॉर्ड निर्यात


एपल 4 ट्रिलियन डॉलर क्लब के करीब, भारत से रिकॉर्ड निर्यात

21 अक्टूबर को दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एपल एक बार फिर इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। आईफोन 17 सीरीज की रिकॉर्डतोड़ बिक्री के चलते कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े के करीब पहुंच गया है।

एपल ने माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ते हुए एनवीडिया के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी का दर्जा हासिल कर लिया है। हालिया कारोबारी सत्र में एपल के शेयरों में करीब 3.94% की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद इसका स्टॉक मूल्य 262.24 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 3.9 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

यह उछाल ऐसे समय में आया है जब काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों से पता चला कि एपल की नई आईफोन 17 सीरीज ने वैश्विक स्तर पर, खासकर अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में, शुरुआती बिक्री के मामले में अपने पिछले मॉडल आईफोन 16 सीरीज को पीछे छोड़ दिया है। उपभोक्ताओं के बीच बढ़ती मांग ने कंपनी के शेयरों को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे