एल्युमीनियम पर छिड़ी दुनिया की बड़ी कारोबारी जंग


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 मार्च को भारत समेत सभी देशों से आयात होने वाली इन धातुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। ट्रंप के इस फैसले पर कनाडा और यूरोपीय संघ ने जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है तो ब्रिटेन ने कहा है कि उसके सभी विकल्प खुले हुए हैं। भारत सरकार ने ट्रंप प्रशासन के फैसले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ट्रंप के फैसले पर वैश्विक प्रतिक्रियाएँ

ट्रंप के इस फैसले पर कनाडा और यूरोपीय संघ ने जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, तो ब्रिटेन ने कहा है कि उसके सभी विकल्प खुले हुए हैं। हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप प्रशासन के फैसले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सरकार ने यह जरूर कहा है कि उसने घरेलू निर्माताओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

वैश्विक व्यापार को बदलने की ट्रंप की योजना

ट्रंप ने धातुओं पर अपने 2018 के शुल्क से सभी छूटों को हटा दिया और एल्युमीनियम पर शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया। उनका कदम वैश्विक व्यापार को बाधित करने और बदलने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर अलग-अलग शुल्क लगाए हैं।

उच्च टैरिफ दरें अधिक प्रभावी होंगी

ट्रंप ने मंगलवार को विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से कहा कि टैरिफ के कारण कंपनियां अमेरिकी कारखानों में निवेश कर रही हैं। वृद्धि में गिरावट की आशंका के बावजूद उनका कहना है कि उच्च टैरिफ दरें अधिक प्रभावी होंगी और इससे अमेरिकी कारखानों में निवेश बढ़ेगा।

यूरोपीय संघ की जवाबी कार्रवाई

यूरोपीय संघ ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की घोषणा की है। ईयू ने कहा कि वह अमेरिका से आयात पर 28 बिलियन डॉलर का शुल्क लगाएगा। इसमें केवल स्टील और एल्युमीनियम उत्पाद ही नहीं, बल्कि कपड़ा, घरेलू उपकरण और कृषि उत्पाद भी शामिल होंगे। इसका असर मोटरसाइकिल, पीनट बटर और जींस पर भी पड़ेगा।

कनाडा का जवाबी टैरिफ

रॉयटर के अनुसार, कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि हम अमेरिकी आयात पर 20 बिलियन डॉलर का जवाबी टैरिफ लगाएंगे, जो गुरुवार से प्रभावी होगा। कनाडा की जवाबी कार्रवाई से कंप्यूटर, खेल उपकरण और कच्चे लोहे का उत्पाद प्रभावित होगा। कनाडा अमेरिका को स्टील और एल्यूमीनियम का सबसे बड़ा निर्यातक है।

चीन और जापान की प्रतिक्रियाएँ

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि इस कदम का अमेरिका-जापान आर्थिक संबंधों पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की टिप्पणी

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अलबनिजी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस्पात और एल्युमीनियम पर अमेरिकी शुल्क अनुचित हैं। हालांकि, उनकी सरकार जवाबी कार्रवाई नहीं करेगी।

ब्रिटेन का दृष्टिकोण

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा है कि वह सभी विकल्पों पर विचार करेंगे। उन्होंने संसद को बताया कि स्टील और एल्युमीनियम पर वैश्विक टैरिफ से हर किसी की तरह मैं भी निराश हूं, लेकिन हम एक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएंगे।

भारत सरकार के कदम

भारत सरकार ने कहा कि उसने घरेलू स्टील निर्माताओं की सुरक्षा और स्टील उद्योग की प्रतिस्पर्धा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, क्योंकि अमेरिका ने 12 मार्च से सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र (एमएफएन) के आधार पर स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे