आदर्श कुमार को ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025 से सम्मानित किया गया
आदर्श कुमार को ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025 से सम्मानित किया गया
गरीबी में पले-बढ़े 18 वर्षीय छात्र-अन्वेषक आदर्श कुमार को 1 अक्टूबर को लंदन में आयोजित समारोह में 1 लाख अमेरिकी डॉलर के ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025 का विजेता घोषित किया गया।
आदर्श को इस प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार के लिए 148 देशों से प्राप्त लगभग 11,000 नामांकनों और आवेदनों में से चुना गया। यह पुरस्कार ऐसे असाधारण छात्र को दिया जाता है जिसने शिक्षा और समाज पर वास्तविक प्रभाव डाला हो।