2024 में एंड्रॉयड इकोसिस्टम से 4 लाख करोड़ आय, 35 लाख नौकरियां


2024 में एंड्रॉयड इकोसिस्टम से 4 लाख करोड़ आय, 35 लाख नौकरियां

शोध कंपनी 'पब्लिक फर्स्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में गूगल प्ले और एंड्रॉयड सिस्टम ने भारतीय ऐप डेवलपर्स और अर्थव्यवस्था को करीब 4 लाख करोड़ रुपये की कमाई कराई। भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था, सस्ता डेटा और बढ़ती स्टार्टअप्स की संख्या से लोगों की कमाई और जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि गूगल प्ले और एंड्रॉयड सिस्टम ने 2024 में भारतीय ऐप डेवलपर्स और अर्थव्यवस्था को चार लाख करोड़ रुपये की कमाई कराई। इसका मतलब यह है कि भारत में लोग एंड्रॉयड मोबाइल पर एप बनाकर, इस्तेमाल कर और चलाकर बड़ी कमाई कर रहे हैं।

गूगल प्ले और एंड्रॉयड का भारत में प्रभाव

गूगल प्ले और एंड्रॉयड के प्रभाव का मूल्यांकन करने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे बड़ी है, और इसकी बढ़ने की गति अन्य अर्थव्यवस्थाओं से सबसे तेज़ है। स्मार्टफोन का तेजी से बढ़ता हुआ उपयोग, सस्ता डेटा और बढ़ते स्टार्टअप्स इसके प्रमुख कारण हैं। इसके परिणामस्वरूप, सामान्य लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।

35 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुईं

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले और एंड्रॉयड इकोसिस्टम ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 35 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की हैं। एंड्रॉयड दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और विभिन्न कंपनियों के स्मार्ट डिवाइसों पर चलता है। गूगल प्ले इसका आधिकारिक एप स्टोर और डिजिटल वितरण सेवा है।

भारत बना डेवलपर्स हब

गूगल प्ले पर भारत के 10 लाख से अधिक सक्रिय एप डेवलपर्स हैं। इस हिसाब से गूगल प्ले पर पंजीकृत सक्रिय डेवलपर्स के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है। भारत के करीब 79 प्रतिशत एप डेवलपर्स के यूजर्स विदेश में भी हैं। यह भारतीय प्रतिभा की अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रमाण है। भारतीय एप डेवलपर्स के एप्स 2024 में 720 करोड़ बार डाउनलोड किए गए। इनमें से 600 करोड़ डाउनलोड भारत में और 120 करोड़ डाउनलोड विदेशों से किए गए।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे