3000 में फास्टैग वार्षिक पास – निजी वाहन 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे


₹3000 में एक साल के लिए फास्टैग पास: निजी वाहन 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे

फास्टैग एक प्रकार का टैग या स्टिकर होता है, जो वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर कार्य करता है।

सरकार ने घोषणा की है कि अब फास्टैग के लिए एक नया वार्षिक पास ऑप्शन उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत ₹3000 होगी। यह पास 15 अगस्त से उपलब्ध होगा। अभी तक केवल मासिक पास या उपयोग के अनुसार रिचार्ज की सुविधा मिलती थी।

यह पास केवल निजी वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि के लिए होगा। यह एक वर्ष तक या अधिकतम 200 टोल क्रॉस करने तक वैध रहेगा। यानी एक टोल क्रॉस करने की औसत लागत लगभग ₹15 पड़ेगी।

सरकार का कहना है कि इस योजना से देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर भीड़ में कमी आएगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे