3 जुलाई मप्र का वित्त वर्ष 2024-25 का 3,65,067 करोड़ रु. का बजट प्रस्तुत।

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया। मध्यप्रदेश के बजट का आकार अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुँचते हुए पिछले वर्ष की तुलना में 16 फीसदी की वृद्धि के साथ तीन लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए की ऊँचाई पर है। नए बजट की खास बात यह है कि यह 17 सौ करोड़ रुपए राजस्व आधिक्य का बजट है और राजकोषीय घाटा 4.11 फीसदी अनुमानित है। खास बात यह भी है कि इस बजट में पिछले वर्ष की तुलना में पूंजीगत परिव्यय में 15 फीसदी की वृद्धि की गई है तथा कुल पूँजीगत परिव्यय राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) के 4.25 फीसदी है। इससे विकास और रोजगार के नए अध्याय बनते हुए दिखाई देंगे।     

बजट में नर्मदा और विंध्य एक्सप्रेस-वे, अटल प्रोग्रेसवे तथा मालवा निर्माण विकास पथ के साथ बुनियादी ढांचे पर अधिक धन आवंटित है। साथ ही पूंजीगत व्यय का दायरा भी बढ़ाया गया है। इंदौर-भोपाल में मेट्रो के लिए बजट प्रावधान हैं।

वित्त वर्ष 2024-25 के प्रादेशिक बजट में राजकोषीय घाटे का आकार 4.11 फीसदी दिखाई दे रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 4.02 प्रतिशत रहा था।

वित्त वर्ष 2024-25 के प्रदेश के बजट से जहाँ प्रदेश की अर्थव्यवस्था गतिशील होते हुए दिखाई दे सकेगी, वहीं नए बजट से प्रदेश के विभिन्न वर्गों के चेहरे पर आर्थिक-सामाजिक विकास की मुस्कुराहट आ सकेगी।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
CUET (UG) - 2024 - मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे