मैं फाइन आर्ट के क्षेत्र में उज्जवल कॅरियर बनाना चाहता हूँ/चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें ।

पिछले कुछ वर्षों में फाइन आर्ट (ललित कला) का प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है । ग्लैमर, पैसा व प्रसिद्धि के चलते रचनाशील युवाओं का रूझान इस ओर बढ़ा है । फाइन आर्ट के दो तरह के पाठ्यक्रम होते हैं - 1 डिग्री पाठ्यक्रम तथा 2. सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम । डिग्री पाठ्यक्रम के अंतर्गत चार वर्ष का बैचलर इन फाइन आर्ट (बीएफए) और इसके बाद दो वर्ष का एमएफए (मास्टर इन फाइन आर्ट) डिग्री कोर्स संचालित होते हैं । फाइन आर्ट में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है । इसमें स्नातक के उपरांत प्रवेश मिलता है । बीएफए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । जबकि एमएफए में प्रवेश के लिए बीएफए में 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए । सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का स्नातक परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । अखबारों के दफ्तरों से लेकर कपड़ों के डिजाइन बनाने तक के लिए इस तरह के पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण किए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाती है । इसके अलावा स्वतंत्र रूप से भी अपना काम किया जा सकता है । फाइन आर्ट का कोर्स संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान निम्न हैं- जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई कॉलेज ऑफ आर्ट, मुंबई कला भवन, विश्वभारती विश्वविद्यालय, बीरभूम (पं. बंगाल) फाइन आर्ट्स कॉलेज, महात्मा गाँधी मार्ग, इंदौर

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान