मैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूँ /रही हूँ । मुझे प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले गणित एवं संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न बहुत कठिन लगते हैं । कृपया मुझे बताएँ कि इन प्रश्नों को कैसे हल किया जाए ?

आपके जैसे बहुत सारे प्रतियोगी हैं, जिन्हें गणित एवं संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न कठिन लगते हैं, इसलिए आप घबराएँ नहीं बल्कि गणित के प्रश्नों पर और अधिक ध्यान दें व बारंबार सवालों का अभ्यास करें । जब आप बार-बार गणित के एवं संख्यात्मक अभियोग्यता के सवालों का अभ्यास करेंगेे तो धीरे-धीरे यही प्रश्न बहुत सरल एवं आसान लगने लगेंगे । ध्यान रखें कि जब भी आप अभ्यास करें तो लिखकर व बोल-बोलकर लिखें । इससे आपको फार्मूले, ट्रिक एवं शार्टकट आसानी से याद हो जाएँगे तथा गणित एवं संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न आसानी से हल हो जाएँगे तथा इससे प्रतियोगिता परीक्षाओं में आपके चयन की संभावनाएँ भी काफी उज्जवल हो जाएँगी ।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान