मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्न 5-12-2025


मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा - सामान्य ज्ञान प्रश्न (5 दिसम्बर 2025)

  1. निम्न में से किस देश को सबसे ज्यादा वोटों के साथ इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गनाइज़ेशन काउंसिल में 2026-27 के लिए फिर से चुना गया है?
    (a) भारत
    (b) अमेरिका
    (c) इंग्लैंड
    (d) सिंगापुर
    उत्तर: (a) भारत
  2. एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य की ग्रामीण और जलवायु-सुरक्षित सड़कों के लिए $400M की स्वीकृति दी है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) महाराष्ट्र
    (c) ओडिशा
    (d) तेलंगाना
    उत्तर: (b) महाराष्ट्र
  3. महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की कौन सी पुण्यतिथि 28 नवंबर 2025 को मनाई गयी?
    (a) 133 वीं
    (b) 134 वीं
    (c) 135 वीं
    (d) 136 वीं
    उत्तर: (c) 135 वीं
  4. निम्न में से कौन ग्लोबल ब्रांड ऑफ़ द ईयर जीतने वाली बनी पहली इंडियन रम बन गई है?
    (a) ओल्ड मोंक
    (b) कैमिकारा
    (c) वाइल्ड टाइगर
    (d) इंपीरियल
    उत्तर: (b) कैमिकारा
  5. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफ़ान को किस देश ने दितवाह नाम दिया है?
    (a) यमन
    (b) सिंगापुर
    (c) ओमान
    (d) बांग्लादेश
    उत्तर: (a) यमन
  6. निम्न में से किसे भारत की पहली इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल सिटी बनाया जाएगा?
    (a) अमरावती
    (b) गांधीनगर
    (c) चेन्नई
    (d) नई दिल्ली
    उत्तर: (a) अमरावती
  7. निम्न में से कौन दुनिया का सबसे लंबा ड्राइवरलेस नेटवर्क बन गया है?
    (a) रियाद मेट्रो
    (b) सिंगापुर मेट्रो
    (c) टोक्यो मेट्रो
    (d) दिल्ली मेट्रो
    उत्तर: (a) रियाद मेट्रो
  8. किस राज्य में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में आर्थिक मदद करने के लिए प्रेरणा योजना शुरू की गयी है?
    (a) ओडिशा
    (b) राजस्थान
    (c) तेलंगाना
    (d) असम
    उत्तर: (a) ओडिशा
  9. निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला नेशनल कोरल रीफ रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा?
    (a) लद्दाख
    (b) अंडमान
    (c) मुंबई
    (d) लक्षद्वीप
    उत्तर: (b) अंडमान
  10. किस राज्य में स्थित सिरपुर को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज टैग प्रदान करने की कोशिशें की जा रही हैं?
    (a) छत्तीसगढ़
    (b) गुजरात
    (c) तेलंगाना
    (d) आंध्र प्रदेश
    उत्तर: (a) छत्तीसगढ़
  11. निम्न में से किस देश में दितवाह साइक्लोन के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया है?
    (a) म्यांमार
    (b) मालदीव
    (c) श्रीलंका
    (d) मेडागास्कर
    उत्तर: (c) श्रीलंका
  12. निम्न में से किसने आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट कैटेगरी में “इंडियन ऑफ़ द ईयर 2025” अवॉर्ड जीता है?
    (a) सचिन तेंदुलकर
    (b) अवनि लेखरा
    (c) जय शाह
    (d) हरमनप्रीत कौर
    उत्तर: (c) जय शाह
  13. World Best Cities Index 2026 में किस भारतीय शहर को सर्वोच्च स्थान दिया गया है?
    (a) गुरुग्राम
    (b) चंडीगढ़
    (c) बेंगलुरु
    (d) मुंबई
    उत्तर: (c) बेंगलुरु




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे