मैं कंटेट लेखन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता हूँ?

डिजिटल दुनिया के प्रसार के साथ ही कंटेट राइटिंग इंडस्ट्री भी तेज गति से विकास कर रही है। मौजूदा समय में वीडियो स्क्रिप्ट लेखन सामान्य लेख, पॉडकास्ट स्क्रिप्ट और किसी विशेष विषय से संबंधित कंटेट लिखने जैसे अनेक अवसर इस क्षेत्र में मिल जाएंगे। बड़े-बड़े मीडिया संस्थान और न्यूज चैनलों सहित तमाम वेबसाइट्स और पोर्टल्स बढ़िया लिखने वाले फ्रीलांस कंटेंट लेखकों की सेवाएं नियमित रूप से लेते रहते हैं। इसमें नेटवर्किंग स्किल खास काम आती हैं। इस क्षेत्र में काम करने के लिए किसी विशेष डिग्री की जरूरत नहीं है। लेकिन मास कम्यूनिकेशन, जर्नलिस्ज में डिप्लोमा अथवा डिग्री लेना बेहतर होता है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए 3 स्किल जरूरी है। भाषा व विषय पर पकड़ SEO, HTML, Java स्किप्ट की समझ विकसित करें। सोशल मीडिया मार्केटिंग,डिजिटल मार्केटिंग ई-मेल मार्केटिंग और कंटेट प्रमोशन के बारे में अच्छी जानकारी होना चाहिए।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान