मैं एग्रीकल्चर में बी.एससी. कर रहा हूँ। एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कॅरियर की क्या संभावनाएँ हैं ?

कृषि (एग्रीकल्चर) के क्षेत्र में कॅरियर के बहुत उजले अवसर उपलब्ध हैं। फार्मिंग, बागवानी, फूलों की खेती, डेयरी, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन के साथ-साथ मिट्टïी और पानी के प्रबंधन से पेस्ट प्रबंध और पेस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी में, कृषि-उद्योग प्रबंध आदि के क्षेत्रों में पढ़े-लिखे प्रोफेशनल की जरूरत होती है। स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर, बैंक आदि भी नौकरियाँ प्रदान करते हैं। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा भी एग्रीकल्चर क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर, इंस्टीट्यूट, ऑफ हार्टीकल्चर रिसर्च, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड और एनजीओ ट्रेंड प्रोफेशनल्स को नौकरियाँ प्रदान करते हैं। राष्टï्रीयकृत बैंकों की जो शाखाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, उनमें कृषि छात्रों हेतु रोजगार के काफी अवसर हैं। इसके अलावा एग्री बिजनेस पैकिंग, ट्रांसपोर्टेशन, बीज, खाद, एग्री मशीनों के क्षेत्र में भी एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए कॅरियर के काफी उजले अवसर उपलब्ध हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान