मैंने बीसीए किया है और मैं एक गृहणी हूँ। मैं घर से कार्य करते हुए ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से कुछ कमाई करना चाहती हूँ। जानकारी देने का कष्ट करें ?

चूँकि आपने बीसीए किया है, अतएव आप घर पर रहते हुए भी कम्प्यूटर से संबंधित ऑनलाइन कार्य करके कुछ कमाई अवश्य कर सकती हैं। जहाँ आपकी अच्छी कंप्यूटर स्किल्स जरूरी हैं, वहीं आपके घर में इंटरनेट कनेक्शन के साथ कंप्यूटर सिस्टम होना चाहिए। अगर आपके पास राइटिंग, डिजाइनिंग , कोडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एसइओ, लोगो डिजाइनिंग, लिंक बिल्डिंग आदि स्किल्स हैं, तो आप अवश्य कमाई कर सकती हैं। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग है जो अपना काम करवाने के लिए दूसरो को ढूंढते रहते है, ऐसे लोग जो पैसे लेकर उनका काम आसानी से कर देते है। ऐसी कई ऑनलाइन साइट्स हैं जो आपको अपनी कम्प्यूटर स्किल्स के जरिए पैसे कमाने का मौका प्रदान करवाती हैं।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान