भारतीय वायुसेना में यांत्रिक परिवहन ड्रायवर (एमटीडी) टे्रड़ में भर्ती की क्या प्रक्रिया है ?

भारतीय वायुसेना के यांत्रिक परिवहन ड्रायवर (एमटीडी) ट्रेड में बतौर वायु सैनिक भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को हाईस्कूल परीक्षा अंग्रेजी विषय सहित कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। इस हेतु अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष निर्धारित है। ऊँचाई 165 सेमी व इसी के अनुरूप कद, काठी एवं वजन उम्मीदवार का होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है। उम्मीदवारों को अंगे्रजी तथा बौद्धिक व सामान्य ज्ञान की वस्तुपरक परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। विस्तृत विवरण के लिए अध्यक्ष, केंद्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड, पोस्ट बाक्स नं. 11807 नई दिल्ली-110010 से पत्र व्यवहार करें।

पत्रिका

Pratiyogita Nirdeshika January 2026
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में

ब्लॉग

मार्गदर्शन

सामान्य ज्ञान