उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दो साल पहले ही पद छोड़ा


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दो साल पहले ही पद छोड़ा

देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इसका मुख्य कारण बताया। धनखड़ की उम्र 74 वर्ष थी और उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

उन्होंने 10 जुलाई को एक कार्यक्रम में कहा था, "ईश्वर की कृपा रही तो अगस्त 2027 में रिटायर हो जाऊंगा।"

उन्होंने अनुच्छेद 67(ए) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपा और लिखा, "स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टरी सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं।"

पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति का उनके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद किया। साथ ही प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को भी समर्थन के लिए आभार जताया।

हालांकि, उनका इस्तीफा राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही प्रभावी होगा।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे