यूपी में सीएचओ
के 7000+ पदों पर भर्ती, नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले करें आवेदन; जानें पूरा विवरण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 7,000 से अधिक पदों को भरा जाएगा। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in. पर इन रिक्तियों के लिए 17 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
रिक्ति विवरण
भर्ती अभियान का उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के कुल 7401 पदों को भरना है। इससे पहले , यूपी एनएचएम ने कुल 5582 सीएचओ रिक्तियों को अधिसूचित किया था, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी से 7 फरवरी, 2024 तक चली थी। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि पूर्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उप्र के अन्तर्गत 5582 संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः इस भर्ती प्रक्रिया में उन्हीं दस्तावेजो के आधार पर यथावत् सम्मिलित कर लिया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अपितु ऐसे अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में किये गये आवेदन में वांछित संशोधन किया जा सकता हैं।
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता: जिन उम्मीदवारों ने शैक्षणिक वर्ष 2020 से भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस (सीसीएचएन) के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ बीएससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) कोर्स पूरा किया है, वे आवेदन करने के पात्र होंगे।
आयु सीमा: 17 नवंबर 2024 तक 21 से 40 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन विवरण
चयनित सीएचओ को उप-केंद्र स्तर के आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) में संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए 25,000 रुपये का मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा, जिले में नियुक्ति और प्रदर्शन के आधार पर 10,000 रुपये प्रति माह तक के प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
यूपी एनएचएम सीएचओ पद के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं:
कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी): उम्मीदवार सीबीटी में भाग लेंगे, जहां उनके अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया (डीवीपी): सीबीटी के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को डीवीपी के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें पात्रता की पुष्टि करने के लिए वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। सफलतापूर्वक सत्यापित उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले अंतिम चरण के रूप में एक चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा।
सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन करने के चरण
आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in. पर जाएं।
होमपेज पर, सीएचओ भर्ती के लिए उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें।
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे- MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
IBPS BANK PO / SBI PO Solved And
Model Papers Price only -20 Rs
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
मध्यप्रदेश का संपूर्ण सामान्य ज्ञान E-Book मूल्य मात्र -50 रु
प्रतियोगिता
निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की
वार्षिकी E-Book
मूल्य मात्र -50रु
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI हल प्रश्न पत्र एवं मॉडल प्रश्नपत्र - मूल्य
मात्र -20 रु
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे- MPSI –मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे- MPPSC -राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु
प्रतियोगिता
निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य
मात्र -350 रु
p>प्रतियोगिता
निर्देशिका–मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2025 की वार्षिकी E-Book मूल्य
मात्र -350 रु
महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती एवं महिला
पर्यवेक्षक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त चयन परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का
मूल्य ऑनलाइन 350 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1400 रुपए है।
https://pratiyogitanirdeshika.com/skip-to-ma-junior-assistant-assista">
म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की समूह 2, उप समूह 4 संयुक्त भर्ती
परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है।
BUY PRATIYOGITA NIRDESHIKA –
Study Material-
2023 yearbook for 2024 exams E-Book Price only -50
Rs
c
Buy
pratiyogitanirdeshika – Study Material
MPPSC – Assistant Professor
Exam Price Only – Rs250.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) - गैर तकनीकी लोकप्रिय
श्रेणियां (एन.टी.पी.सी.) भर्ती परीक्षा-2024 सी.बी.टी.-1 परीक्षा हेतु
परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है। महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती एवं महिला
पर्यवेक्षक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त चयन परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का
मूल्य ऑनलाइन 350 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1400 रुपए है। https://pratiyogitanirdeshika.com/skip-to-ma-junior-assistant-assista"> म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की समूह 2, उप समूह 4 संयुक्त भर्ती
परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है। https://pratiyogitanirdeshika.com/ibps-rrb-office-assistant-multipurpose-prelims-exam">IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB’s) Office Assistants (multipurpose) –भर्ती परीक्षा-2024
हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स अंग्रेजी
माध्यम में उपलब्ध है। नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 200 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 800 रुपए है। https://pratiyogitanirdeshika.com/madhya-pradesh-primary-teacher-eligibility-test-2024-e-book"> म.प्र. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का
मूल्य ऑनलाइन 150 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 600 रुपए है। https://pratiyogitanirdeshika.com/madhya-pradesh-jail-prahary-2024-e-book"> मध्यप्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य
ऑनलाइन 250रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है। https://pratiyogitanirdeshika.com/joint-recruitment-examination-for-direct-recruitment-of-assistant-grade-3-steno-typist-stenographer-and-other-posts-under-group-4"> म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की समूह 4 संयुक्त भर्ती परीक्षा हेतु नोट्स नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन
(प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है।