24 सितंबर – रतलाम के सीएम राइज विनोवा विद्यालय को ‘द वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइजेस’ पुरस्कार प्राप्त हुआ।

एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य कुमार कश्यप ने लंदन के टी फॉर एजुकेशन इंस्टीट्यूट द्वारा रतलाम के विनोबा सीएम राइज स्कूल को दिए गए "विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार" पुरस्कार का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री डॉ. को सौंपा। संस्था द्वारा यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्कूलों को दिया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस बड़ी उपलब्धि को प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया और रतलाम के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री डा. यादव ने अपेक्षा की है कि प्रदेश के अन्य स्कूल भी रतलाम के स्कूल का अनुसरण करेंगे और उपलब्धियों के नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

श्री कश्यप ने कहा कि यह दूसरी बार है जब रतलाम को यह सम्मान मिला है। वर्ष 2023 में भी विनोबा सीएम राइज स्कूल को इनोवेशन श्रेणी में यह पुरस्कार मिला था। 13 जून को विनोबा स्कूल का चयन प्रथम 10 स्कूलों में हुआ। इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए दुनिया भर के 100 देशों से हजारों आवेदन प्राप्त होते हैं। ये पुरस्कार 5 श्रेणियों सामुदायिक सहयोग, पर्यावरणीय कार्रवाई, नवाचार, स्वस्थ जीवन का समर्थन करने के लिए प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाने में दिए जाते हैं। विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल मूल्य 2024 की इनोवेशन श्रेणी में, रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को ग्रेंज स्कूल यूके और स्टारफिश स्कूल थाईलैंड के साथ शीर्ष तीन में चुना गया है। पैरा विनोबा स्कूल ने पिछले दो वर्षों में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं के माध्यम से चुनौतियों का सामना करके छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शिक्षक व्यावसायिक विकास के अंतर्गत "विकास चक्र" के माध्यम से शिक्षक को "परिवर्तन के वाहक" के रूप में लाया गया। यह स्कूल सरकारी तंत्र में शिक्षकों के प्रति बनी नकारात्मक धारणा को तोड़ने में सफल रहा. इसके स्कूल नेताओं के मार्गदर्शन में, छात्रों और अभिभावकों को जॉयफुल लर्निंग के माध्यम से संस्था से जोड़ा गया। विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं दक्षता में वृद्धि हुई। यह पढ़ाई, खेल और छात्रों के समग्र विकास में अग्रणी है। कक्षा 1 से 12 तक अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में चलने वाले विनोबा स्कूल के 90 प्रतिशत से अधिक छात्र साल भर किसी न किसी स्तर पर गतिविधियों से जुड़े रहते हैं। मंत्री श्री कश्यप ने विनोबा स्कूल के नवाचारों को अनुकरणीय बताया।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI –मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे