5 अक्टूबर- मार्च तक 10,000 नए पदों पर होगी भर्ती।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में आम बैंकिंग जरूरतों और तकनीकी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार नए पदों पर नई भर्ती की जाएगी। यह जानकारी एसबीआई चेयरमैन जानकारी दी गई है। भर्ती के लिए अगली सूचना जल्द ही प्रसारित कर दी जाएगी जिसके बाद इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों में भर्ती के लिए फॉर्म भर सकेंगे। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 10,000 नए कर्मचारियों को भर्ती करेगा। बैंक यह नई भर्ती आम बैंकिंग जरूरतों और अपनी तकनीकी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए करेगा। बैंक ने निर्बाध ग्राहक सेवा प्रदान करने के साथ-साथ अपने डिजिटल चैनल को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण निवेश किया है। एसबीआई चेयरमैन ने कहा, कि हम अपने कार्यबल को प्रौद्योगिकी पक्ष के साथ-साथ सामान्य बैंकिंग पक्ष पर भी मजबूत कर रहे हैं। हमने हाल ही में प्रवेश स्तर और थोड़े उच्चस्तर पर लगभग 1,500 प्रौद्योगिकी लोगों की भर्ती की घोषणा की है। उन्होंने कहा, प्रौद्योगिकी भर्ती डेटा वैज्ञानिकों, डेटा आर्किटेक्ट्स, नेटवर्क संचालकों आदि जैसी विशेष नौकरियों पर भी है।


प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI
हल प्रश्न पत्र एवं मॉडल प्रश्नपत्र - मूल्य मात्र -20 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI –
मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -
राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु





पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे