इस लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कम्युनिकेशंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और वेदांता सहित अन्य स्टॉक शामिल हैं।
शेयर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ऑप्शनल बेसिस पर T+0 सेटलमेंट सिस्टम शुरू करने जा रही है।
T+0 सेटलमेंट का मतलब शेयर की खरीदारी और बिक्री का सेटलमेंट एक ही दिन में होगा।इसका मतलब ट्रेडिंग-डे पर 1:30 बजे तक शेयर बेचने पर उसी दिन शाम 4:30 बजे तक पैसा अकाउंट में आ जाएगा।वर्तमान में भारतीय शेयर मार्केट सभी शेयरों के लिए T+1 सेटलमेंट साइकल पर काम करता है, जिसमें ट्रेड सेटलमेंट अगले दिन होता है।
This list includes other stocks including State Bank of India, Tata Communications, Union Bank of India and Vedanta.
Share market regulator Securities and Exchange Board of India (SEBI) is going to launch T+0 settlement system on optional basis.
T+0 settlement means the settlement of purchase and sale of shares will be done on the same day. This means that if shares are sold by 1:30 pm on the trading day, the money will be credited to the account by 4:30 pm on the same day. Currently, Indian The stock market works on a T+1 settlement cycle for all shares, with trade settlement taking place the next day.
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
मध्यप्रदेश का संपूर्ण सामान्य ज्ञान - मूल्य मात्र -50 रु