25 मार्च को अमेरिका के फ्लोरिडा गवर्नर रॉन डी सेंटिस ने सोशल मीडिया के रिस्ट्रीक्शन को लेकर एक कानून को मंजूरी दी।

इसके मुताबिक फ्लोरिडा राज्य में 14 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यह कानून अगले साल यानी 2025 से लागू होगा।

14 से 15 साल के बच्चे इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का इस्तेमाल सिर्फ तभी कर सकेंगे, जब उनके पेरेंट्स इसकी लिखित मंजूरी देंगे।

कंपनियों से कहा गया है कि वो 14 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करें।सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा गया है कि वो एज वेरिफिकेशन के बाद ही अकाउंट एक्टिव करें।

अगर कोई कंपनी 14 साल से कम उम्र के बच्चों का सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट नहीं करती है तो उसे संबंधित बच्चे को 10 हजार डॉलर मुआवजा देना होगा।

According to this, children below 14 years of age will not be able to use social media in the state of Florida. This law will come into effect from next year i.e. 2025.

Children aged 14 to 15 will be able to use Instagram and Snapchat only if their parents give written consent.

Companies have been asked to delete social media accounts of children below 14 years of age. All social media platforms have been asked to activate accounts only after age verification.

If a company does not delete the social media accounts of children below 14 years of age, then it will have to pay compensation of 10 thousand dollars to the child concerned.

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) - गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (एन.टी.पी.सी.) भर्ती परीक्षा-2024 सी.बी.टी.-1- मूल्य मात्र -250 रु