8 जुलाई- रामनिवास रावत बने कैबिनेट मंत्री, दो बार ली पद की शपथ दिलाई।

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है। इस बीच गफलत की वजह से उन्हें दो बार शपथ लेनी पड़ी। पहली बार उन्होंने राज्य मंत्री के पद की शपथी। उसके बाद उन्होंने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मैंने नहीं छोड़ा है। मुझे भगाया गया है। कांग्रेस में मेरी उपेक्षा हुई। उस पार्टी में सीनियर की इज्जत नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमने मंत्री बनने के पहले ही श्योपुर को जिला का दर्जा दिला दिया। शपथ लेने और विभाग मिलने दीजिए, एमपी के नए मंत्री रामनिवास रावत को कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने सलाह दी है। तन्खा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘राम निवास मैं आपका आदर करता हूं। किस पार्टी के सदस्य रहना चाहते हैं यह आपका निजी डिसिशन है। उचित होता कि आप कांग्रेस विधायक पद से पहले इस्तीफा देते और फिर मंत्री बनते. आप वरिष्ठ विधायक हैं। राजनीतिक शुचिता और संविधान के 10वें शेड्यूल का सम्मान करें।’ रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी जबरदस्त हड़बड़ी में है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने कांग्रेस के विधायक को मंत्री पद की शपथ दिला दी। अभी वह कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। शर्मा ने कहा कि बीजेपी पुराने नेताओं को दरकिनार कर रही है। मीडिया में खबरें थीं कि बीजेपी के भी कुछ सीनियर नेताओं को फिर मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे साफ है कि दूसरे दलों से आए लोगों को बीजेपी मौका दे रही है। अपने नेताओं पर वह भरोसा नहीं जता रही।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल समूह-1, उप समूह-3 के अन्तर्गत खंड विस्तार अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, प्रबंधक (सामान्य), सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य समकक्ष रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे