जेईई मेन सेशन-2 फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट 25 को

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के अप्रैल में आयोजित सेशन 2 के पहले पेपर 1 (बीई/बीटेक) के अंतिम उत्तर-कुंजिया जारी कर दी हैं। एजेंसी द्वारा अंतिम उत्तर-कुंजियां (JEE Main 2024 Final Answer Key) आज यानी सोमवार 22 अप्रैल 2024 को जारी की गईं। फाइनल आंसर-की जारी किए जाने के बाद अब परिणाम जारी किए जाएंगे।

जेईई मेन अप्रैल 2024 सत्र में सम्मिलित हुए लाखों कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के अप्रैल में आयोजित सेशन 2 के पहले पेपर 1 (बीई/बीटेक) के अंतिम उत्तर-कुंजिया जारी कर दी हैं। एजेंसी द्वारा अंतिम उत्तर-कुंजियां (JEE Main 2024 Final Answer Key) आज यानी सोमवार, 22 अप्रैल 2024 को जारी की गईं। इसके साथ ही NTA ने फाइनल आंसर-की डाउनलोड लिंक को आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों में संचालित होने वाले बीई/बीटेक कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 यानी जेईई मेन 2024 के दूसरे सत्र में पेपर 1 का आयोजन 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को किया था। इसके बाद एजेंसी ने प्रोविजनल आंसर-की और कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट 12 अप्रैल को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 14 अप्रैल तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब NTA ने अंतिम उत्तर-कुंजियां जारी कर दी हैं।





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे