कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वर्ष इस भर्ती के माध्यम से कुल 17727 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 24 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तिथियां: 24 जून से 24 जुलाई 2024 तक
आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 25 जुलाई 2024
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथियां: 10 से 11 अगस्त 2024
टियर-1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की संभावित तिथि: सितंबर/ अक्टूबर 2024
टियर-2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की संभावित तिथि: दिसंबर 2024
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में अध्ययनरत है वे भी इसमें भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही 1 अगस्त 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Application for SSC CGL Examination 2024 from 24th June
The Staff Selection Commission (SSC) has released the notification for the Combined Graduate Level Examination (SSC CGL) 2024 to be held for recruitment to vacant posts in various ministries of the government. This year a total of 17727 posts will be recruited through this recruitment. To join the recruitment, candidates can apply online till 24th July 2024.
Dates for filling the application form: 24 June to 24 July 2024
Last date for depositing application fee: 25 July 2024
Dates for making amendments in the application form: 10 to 11 August 2024
Tentative date of Tier-1 Computer Based Test (CBT): September/October 2024
Tentative date of Tier-2 Computer Based Test (CBT): December 2024
Eligibility and Criteria
To apply in this recruitment, candidates must be graduates from a recognized institute. Candidates who are studying in the last year or semester of graduation can also participate in it. Along with this, as on August 1, 2024, the minimum age of the candidate should not be less than 18 years and the maximum age should not be more than 27/32 years as per the post. Candidates coming from reserved category will be given relaxation in upper age as per rules.
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC HINDI 2025-350 रु