17 अक्टूबर- जेईई मेन 2025 परीक्षा के पेपर में हुआ बड़ा बदलाव, एनटीए का नोटिस-अब छात्रों को नहीं मिलेगी छूट।


जेईई मेन 2025 परीक्षा के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने एक बड़ा बदलाव किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कोरोना काल के बीच वर्ष 2021 से छात्रों को जेईई मेन प्रश्न पत्र के सेक्शन बी के सवाल अटेम्पट करने को लेकर खास छूट दे रही थी लेकिन अगले साल से इस छूट को समाप्त किया जा रहा है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार छात्रों को पिछले कुछ सालों से हर विषय के सेक्शन बी में प्रश्नों को प्रयास करने और उत्तर देने को लेकर छूट मिलती थी, जिसमें स्टूडेंट्स 10 में से कोई भी 5 सवालों के जवाब दे सकते थे। इस छूट को अब समाप्त किया जा रहा है। इस वर्ष 2025 परीक्षा में जेईई प्रश्न पत्र के सेक्शन बी में ऐसा विकल्प नहीं होगा। छात्रों को दिए गए सभी प्रश्न हल करने होंगे। छात्रों को परीक्षा की तैयारी में आई चुनौतियों के चलते जेईई मेन 2021 से 2024 तक यह खास सुविधा लाई गई थी, जिसे अब हटाया जा रहा है। एनटीए के नोटिस में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोविड महामारी की इमरजेंसी 5 मई 2023 को खत्म कर दी गई है, ऐसे में सेक्शन बी का फॉर्मेट अब पहले की तरह हो जाएगा। जेईई मेन 2025 के अंदर सेक्शन बी में हर विषय से 5 सवाल होंगे और छात्रों को सभी 5 सवालों का उत्तर देना होगा। जल्द ही जेईई मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे।


प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI
हल प्रश्न पत्र एवं मॉडल प्रश्नपत्र - मूल्य मात्र -20 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPSI –
मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -
राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु

 

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु

 

p>प्रतियोगिता निर्देशिका–मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2025 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -350 रु

 




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे