शिवम लोहाकरे 80 मीटर तक भाला फेंकने वाले दूसरे युवा भारतीय बने
शिवम लोहाकरे 80 मीटर तक भाला फेंकने वाले दूसरे युवा भारतीय बने
नीरज चोपड़ा से प्रेरित होकर तीन साल पहले भाला फेंक को अपना करियर बनाने वाले शिवम लोहाकरे अब उन्हीं के नक्शे कदम पर हैं। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के सोनई गांव के रहने वाले शिवम, जिन्होंने सातवीं कक्षा में पीटी टीचर के कहने पर खेल-खेल में भाला फेंकना शुरू किया था, अब 20 साल की उम्र में 80 मीटर तक भाला फेंकने वाले नीरज के बाद दूसरे सबसे युवा भारतीय थ्रोअर बन गए हैं।